संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके वालों ने लगाया मौत का आरोप

Share

दरअसल मामला जनपद शाहजहांपुर के थाना परौर क्षेत्र औला गांव का है। जहां पर दूसरी मंजिल पर रह रही महिला ने लोहे के लगे पैप में फांसी लगाकर की आत्महत्या। मृतक प्रीति की बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों के दौरान मौत हो गई ।

महिला के पिता देवेंद्र सिंह ने थाना परौर मे प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मैंने अपनी लड़की की शादी 6 वर्ष पूर्व में गिरजेश उर्फ गुड्डू थाना परौर के साथ की थी। कुछ महीने पहले उसके पति से काहा सुनी हो गई थी । तब वह अपने मायके दौलतियापुर थाना पाली जिला हरदोई चली गई थी।

फिर वह कुछ दिन बाद अपने ससुराल औला में आ गई थी । महिला के ससुराल वाले उसे दहेज के बारे में प्रताड़ित करते थे । जिस पर बुधवार रात में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।

जब थाना अध्यक्ष परौर सुंदरलाल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया मेरे पास प्रार्थना पत्र आया है । तो मौके पर पुलिस टीम के साथ जाकर देखा तो महिला की मौत हो चुकी थी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पोस्टमार्टम की जो भी रिपोर्ट आती है तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – अभिषेक सक्सेना , संवाददाता, शाहजहांपुर

यह भी पढ़ेपीएम आज करेंगे अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण, 70 करोड़ की लागत बने विद्यालय की जानिए विशेषता