Advertisement

UP: पीएम आज करेंगे अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण, 70 करोड़ की लागत बने विद्यालय की जानिए विशेषता

Share
Advertisement

यूपी के बुलंदशहर में 70 करोड़ रुपए की लागत से बने अटल आवासीय विद्यालय का आज पीएम नरेंद्र मोदी ऑन लाइन लोकार्पण करेंगे। मेरठ और मुरादाबाद मंडल के 80 छात्र और 80 छात्राओं के प्रवेश हुए। निर्धन और कोरोना काल में अपने माता पिता को खो चुके बच्चों को सरकार अटल आवासीय विद्यालय में दी जा रही है CBSE बोर्ड की नवोदय विद्यालय की तर्ज पर शिक्षा।

Advertisement

बता दें उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा ने बताया कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री प्रदेश के श्रमिकों के बच्चों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रदेश के 18 मंडलों में श्रमिकों के बच्चों के लिए बनाये गये मंडल स्तरीय अटल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 23 सितंबर को किया जाएगा। इसके बाद अटल विद्यालयों में औपचारिक तरीके से पठन-पाठन प्रारंभ हो जाएगा। नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बनाए गए अटल आवासीय विद्यालयों में श्रमिकों के बच्चे कक्षा 6 से कक्षा 12 तक पढ़ाई करेंगे।

आपको बता दें देवीपाटन मंडल में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण तहसील मनकापुर के ग्राम सिसवा में किया गया है। विद्यालय में 80 सीट पर छात्रों का चयन किया गया जिसमें गोंडा के 58, बहराइच के 13, बलरामपुर के सात और श्रावस्ती के दो बच्चे शामिल हैं। इन सभी छात्रों को निशुल्क शैक्षिक आवासीय विद्यालय की सुविधा, अनुभवी अध्यापक, छात्रावास, भोजन, पाठ्य पुस्तक, आवास यूनिफॉर्म तथा खेल की सुविधा प्रदान की जाएगी।

बता दें यह विद्यालय आवास और मल्टी परपज स्टेडियम सहित शिक्षण के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। बेहतरीन शैक्षिक वातावरण के साथ छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य संवर्धन एवं इको फ्रेन्डली भी होगा। यहां पर विद्यालय का निर्माण हो जाने से देवीपाटन मंडल के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस आवासीय विद्यालय में रहकर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

(बुलंदशहर से ब्यूरो चीफ साजिद सैफी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: वर्षाकाल के बाद चारधाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, यात्रा सीजन में अब तक 42 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *