Biharबड़ी ख़बर

महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप? तेजस्वी यादव के चौंकाने वाले बयान से बढ़ी आरजेडी की टेंशन!

फटाफट पढ़ें

  • तेज प्रताप यादव ने महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए
  • यह सीट फिलहाल आरजेडी के मुकेश रोशन के पास है
  • तेजस्वी यादव ने बयान पर प्रतिक्रिया से बचते हुए चौंकाया
  • तेज प्रताप अलग पहचान बनाने की कोशिश में हैं
  • 2015 में वह महुआ से आरजेडी विधायक रह चुके हैं

Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से विधायक हैं. जिस महुआ विधानसभा सीट से वो 2025 में निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं वह आरजेडी के खाते में है. मुकेश रोशन यहां से विधायक हैं

बिहार में विधानसभा को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. मुख्य लड़ाई एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है, लेकिन कई नई पार्टियों की एंट्री ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया हैं. इन सबके बीच तेज प्रताप यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत ने आरजेडी के लिए चिंता बढ़ा दी है. इस पर उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव का बयान चौंकाने वाला रहा.

तेज प्रताप यादव ने महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए

बीते रविवार (27 जुलाई, 2025) को तेजस्वी यादव जब मीडिया से बात कर रहे थे तो इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि तेज प्रताप यादव ने ऐलान कर दिया है कि महुआ से चुनाव लड़ेंगे. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, “कितनी पार्टी बनती है…”, इतना कहकर वे चले गए.

तेज प्रताप के मन में हमेशा से कुछ और रहा

तेजस्वी यादव ने बयान देकर सबको चौंका जरूर कर दिया है, लेकिन तेज प्रताप के मन में हमेशा से कुछ और रहा है. वे लगातार यह दावा करते रहे हैं कि उनकी पहली प्राथमिकता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. यहा तक कि पार्टी से निकाले जाने के बाद भी वे यही कहते आए हैं.

अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिल रहे

बिहार में चुनावी माहौल को देखते हुए तेज प्रताप यादव ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं. बैठक कर रहे हैं. बीते रविवार को वे मुजफ्फरपुर में थे. उन्होंने एक्स पर बैठक की तस्वीरें शेयर की हैं. पोस्ट में लिखा है, “आज मैंने मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र के बोरवारा में जन संवाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आये हुए जनता-जनार्दन को संबोधित किया. अब राज्य में सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और सम्पूर्ण बदलाव को मजबूत करना है.”

तेज प्रताप अलग पहचान बनाने की कोशिश में

तेज प्रताप यादव वर्तमान में हसनपुर सीट से विधायक हैं. अब वे 2025 में महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. महुआ सीट इस समय आरजेडी के खाते में है. और यहां से मुकेश रोशन विधायक हैं. तेज प्रताप यादव पहले भी 2015 में महुआ से आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. इसलिए उनका यहां से फिर से चुनाव लड़ने का मन है. हालांकि इस बार वे आरजेडी के सिंबल बिना, अपनी अलग पहचान और ताकत के दम पर मैदान में उतरने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! पाकिस्तानी नार्को-तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button