Uttar Pradesh

‘हिन्दुओं को दोस्त बनाओगी’, हिंदू युवक के साथ घूमने पर भरे बाजार में मुस्लिम लड़कियों से बदसलूकी

हिंदू युवक की पिटाई, मुस्लिम लड़कियों का खींचा हिजाब, मामला यूपी के मेरठ का है, जहां कुछ धर्म के ठेकेदार दोस्ती नाम के रिश्ते को धार्मिक दीवारों में कैद कर रहे हैं। बता दें कि मेरठ में हिंदू लड़के के साथ घूमने पर मुस्लिम लड़कियों के साथ बदसलूकी की गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि दो मुस्लिम युवतियों संग जा रहे हिंदू लड़के की कुछ युवक पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं मुस्लिम युवतियों का हिजाब भी जबरन हटाया जा रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि ‘हिन्दूओं को दोस्त बनाओगी’

पुलिस पर भड़के सांसद

मुस्लिम लड़कियों के साथ घूमने पर युवक की मारपीट और मुस्लिम लड़कियों के साथ बदसलूकी करने की इस हरकत के बाद राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Bajpai) बेहद नाराज हैं। उन्होंने मांग की कि सभी आरोपियों की गिरफ्तार होनी चाहिए। बदतमीजी मामले में सभी की गिरफ्तारी से कड़ा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि दुस्साहस करनेवाले बख्शे नहीं जाएंगे। सभी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सांसद ने आंदोलन करने की भी बात कही है।

आपको बता दें कि इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को सामने आया था। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। बता दें कि 4 आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की दरपकड़ में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button