खेल

क्या इंडिया जीत के साथ वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत कर पाएगा?

आज ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन भारत 5 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत कर रहा है। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी। भारत को विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया पर सबसे यादगार जीत 2011 में मिली थी। तब टीम ने क्वार्टर फाइनल में कंगारुओं पर 5 विकेट से जीत हासिल की थी और फिर श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीत लिया था।

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में अब तक सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है। वहीं, 8 बार हार का सामना करना पड़ा है। 4 जीत की बात करें तो 1983, 1987, 2011 और 2019 में 2 बार के चैंपियन भारत ने 5 बार की चैंपियन टीम को हराया है। दोनों के बीच 2003 विश्व कप का फाइनल और 2015 विश्व कप का सेमीफाइनल भी खेला गया था। दोनों नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

चौथी बार ODI में आमने-सामने

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चेन्नई में चौथी बार ODI में आमने-सामने होंगी। पहली बार दोनों के बीच 1987 के विश्व कप में यहां मुकाबला हुआ था। तब कंगारूओं ने 1 रन से मैच को जीता था। उसके बाद 2017 में टीम इंडिया ने 26 रन से जीत हासिल की। इस साल जब मार्च में दोनों के बीच यहां आखरी दफा वनडे मुकाबला हुआ था, तब ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से मैच जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 270 का टारगेट दिया था, जिसे भारत चेज नहीं कर सका था।

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 150वां वनडे होगा। इस दौरान कंगारूओं का पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, भारत को 56 मैचों में सफलता मिली है। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। दोनों ही टीमें अपने ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और शुभमन गिल को मिस करेंगी। हेड चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जबकि शुभमन गिल डेंगू की वजह से नहीं खेलेंगे। ऐसे में टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर जिम्मेदारी ज्यादा होगी। वहीं हार्दिक पांड्या मिडिल ऑर्डर की कमान संभालेंगे।

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम अलग खेलती

भारत के पास जरूर कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन की स्पिन तिकड़ी मौजूद है, लेकिन कंगारू स्पिनर एडम जैम्पा और ग्लेन मैक्सवेल किसी भी सूरत में उनसे कम नहीं हैं। वह अलग बात है कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से पहले खेले गए अपने 6 वनडे मुकाबले में सिर्फ 1 जीत सका है, जबकि भारत ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से वनडे सीरीज हराकर ICC रैंकिंग में नंबर वन टीम बन चुका है। हालांकि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से अलग खेल दिखाती है।

एमए चिदंबरम स्टेडियम की विकेट स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है और यहां अंतिम 5 मैचों में फर्स्ट इनिंग में एवरेज स्कोर सिर्फ 265 रन है। भारत के पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी जोड़ी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म पेसर लिए मिचेल स्टार्क कप्तान पैट कमिंस के साथ गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

Related Articles

Back to top button