Bihar: पति ने कहा, मुझे बूढ़ा कह कर ताने मारती थी, घर से बाहर रहने को कहती थी…

Wife Leave her Husband
Wife Leave her Husband: जनाब वो मुझे बूढ़ा कह कर ताने मारती थी. उसका किसी और युवक के साथ चक्कर था. अब वो घर से कैश और गहने लेकर फरार हो गई है. साथ में मेरे बेटे को भी ले गई है. ये दर्द थाने पहुंचे एक युवक ने पुलिस के समाने बयां किया. उसकी बीबी उसे छोड़कर चली गई है. मामला बिहार का है. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में एक रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है.
मामला बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है. बताया गया कि यहां गुड्डू और सबीना खातून की शादी 31 जनवरी 2022 को दोनों के परिवार की सहमति से हुई. गुड्डू ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद कुछ दिन सब ठीक चला. उनके एक संतान भी हुई। इसके बाद सबीना गुड्डू को बूढ़ा कह कर अक्सर ताने मारने लगी. वह उससे दूर रहने के बहाने ढूंढने लगी.
गुड्डू ने बताया कि वो घर से ही व्यापार करता था. काफी दिनों तक ऐसा ही चला. इसके बाद सबीना ने उससे कहा कि वो घर के बाहर से काम करे. गुड्डू उसकी बात मतलब तो पूरी तरह नहीं समझा लेकिन इसके बाद उसने अपने भाई की दुकान से अपना व्यापार करना शुरू कर दिया.
गुड्डू ने बताया कि एक दिन उसने अपने साथ काम करने वाले लड़के को घर पर कुछ सामान लेकर भेजा. इस पर वहां पहुंचकर लड़के ने बताया कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है. गुड्डू को भरोसा नहीं हुआ तो उसने वीडियो कॉल की. कॉल में भी दरवाजा बाहर से बंद दिखा. इसके बाद गुड्डू ने उसके बारे में पता करने लगा.
गुड्डू ने रिश्तेदारी और अपनी ससुराल में पता किया तो बताया गया कि सबीना वहां नहीं पहुंची है. इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो पता चला कि वो एक बाइक पर बैठकर किसी के साथ चली गई है. आसपास के लोगों ने बताया कि युवक गुड्डू की गैर मौजूदगी में अक्सर घर पर आता है.उससे सबीना का प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह तकरीबन तीन माह से घर पर आया जाया करता था.
गुड्डू के अनुसार जब घर का ताला तोड़कर मकान के अंदर दाखिल हुआ तो घर का सामान बिखरा हुआ था. तकरीबन एक से डेढ़ लाख रुपये की नकदी और तीन लाख के जेवर भी गायब थे.
गुड्डू का कहना है कि 25 अप्रैल को भी जब वो सब्जी लेकर घर आया तो सबीना ने खाना बनाने से इनकार कर दिया. इस पर गुड्डू बिना खाना खाए ही काम पर लौट गया. अब मामले में गुड्डू ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उसने सीसीटीवी फुटेज को भी आधार बनाया है. पुलिस ने कहा कि मामले में छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Kaisarganj: कटेगा बृजभूषण का पत्ता, कैसरगंज से करण बनेंगे बीजेपी के ‘अर्जुन’!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप