UP: धर्मांतरण के लिए पत्नी करती है मजबूर, फेंकती है देवताओं की मूर्तियां, पति ने लगाई गुहार

Share

अलीगढ़ से एक सनसनी मामला सामने आया है। दरअसल, एक पीड़ित पति ने पत्नी पर धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया है। पति का कहना है कि पत्नी ईसाई बनाने के लिए दबाव बना रही है। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी ईसाई धर्म अपना चुकी है। घर में रखी हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां फेंकने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है। करणी सेना के साथ पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को इस बात की लिखित शिकायत दी। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

यह है पूरा मामला

यह मामला बन्ना देवी थाना इलाके का है। बता दें कि जानकारी देते हुए पीड़ित प्रेम प्रकाश गुप्ता ने बताया है कि ‘आज मैं फरियाद लेकर थाना बन्नादेवी पर आया हूं। मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, 22 तारीख को पिछले महीने मैंने एप्लीकेशन दी थी। एप्लीकेशन में मैंने कहा था कि मेरी पत्नी ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, वह मुझे परेशान करती है। मुझे मेरे ही घर में नहीं रहने दे रही है, मेरे घर में जो पूजनियों की मूर्ति लगी हुई है वह सब हटा दीं हैं। मैं घर पर प्रसाद लेकर जाता हूं उसे भी फेंक देती है।’

पुलिस नहीं करती कार्रवाई

‘मेरे साथ मारपीट करके मेरे खिलाफ में मुकदमा दर्ज कराती है। मैं अगर कलावा धागा बांध के जाता हूं उसे भी काट दिया जाता है। मुझसे कहती है आप भी ईसाई धर्म अपना लो, मेरे से बाइबल पढ़ने के लिए जोऱ देती है। मेरी पत्नी 8 महीने से बाइबल पढ़ रही है। पुलिस मेरे से कह रही है महिला के खिलाफ हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते। आप अगर कोई हरकत करेंगे तो आप के खिलाफ कार्रवाई होगी। आज शिकायत लेकर मैं बन्नादेवी थाने आया हूं। आज मेरी अधिकारियों से मुलाकात हुई है। मुझे इसाई धर्म अपनाने पर दबाव बना रही है।’

पुलिस धर्मांतरण मामलों पर गंभीर नहीं

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमें एक सूचना कल धर्म परिवर्तन से संबंधित प्राप्त हुई थी। यह प्रेम प्रकाश गुप्ता जी है जो आईटीआई रोड पर रहते हैं, इन्होंने सूचना दी थी। इन्होंने बताया था कि मेरी पत्नी ने धर्म परिवर्तन कर लिया है, ईसाई धर्म अपना लिया है। अपने पति के ऊपर भी लगातार धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रही है। पति अपने हिंदू धर्म को नहीं छोड़ना चाहता है। उसी क्रम में उन्होंने पिछली 22 तारीख को पुलिस को सूचना दी थी। आज 12 तारीख हो गई पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने धर्म परिवर्तन जैसे मामले को गंभीरता से नहीं लिया है, और इसको लापरवाही के बस्ते में डाल दिया गया है।

पूरे घटनाक्रम पर पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है, अभी पुलिस कैमरे के सामने बोलने से तैयार नहीं है।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की अपील- ‘मुसलमानों के मन की बात सुनें पीएम’