
भारत-पाकिस्तान के बीच बैंगलोर में खेले जा रहे सैफ कप मुकाबले के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों के आपस में उलझने का वीडियो लगातार सुर्खिया बटोर रहा है, दरअसल, मैच में हाफ टाइम की सीटी बजने से ठीक पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए इस दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच जमकर तीखी बहस देखने को मिली।
जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में भिड़े थे, उस वक्त तक टीम इंडिया 2-0 की बढ़त बना चुकी थी, हालांकि, उस वक्त तक महज 16 मिनट का खेल हुआ था, लेकिन दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच विवाद कैसे शुरू हुआ? विवाद की वजह क्या थी, दरअसल, जब भारतीय कोच इगोर स्टिमॅक ने उस समय गेंद उठाई जब पाकिस्तानी खिलाड़ी अंदर की ओर फेंक रहे थे।
बहरहाल, इसके बाद भारतीय कोच इगोर स्टिमैक को रेड कार्ड दिया गया, वहीं, पाकिस्तान के कोच को मैदान पर झगड़े का दोषी माना गया, जिसके बाद पाकिस्तान के कोच को येलो कार्ड दिया गया, सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के आपस में भिड़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।