शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका?

Share

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की वजह से चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हैं। शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलेंगे। 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला दिल्ली में है।

वहां से पूरी टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने अहमदाबाद चली जाएगी। 8 अक्टूबर को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल के बगैर वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की, जहां दोनों सलामी बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके। शुभमन गिल को पूरी तरह फिट होने में कम से कम 10 दिन का समय और लगेगा।

बांग्लादेश के खिलाफ़ शुभमन का खेलना मुश्किल

19 अक्टूबर को बांग्लादेश वाले मैच में भी शुभमन का खेलना मुश्किल है। शुभमन गिल की अनुपस्थिति में कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ही भारत के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे। अबतक शुभमन गिल की रिप्लेसमेंट के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने किसी खिलाड़ी की मांग नहीं की है।

हालांकि अब कहा जा रहा है कि गिल के बदले एक और सलामी बल्लेबाज स्क्वाड में जोड़ा जा सकता है। अहमदाबाद में खासकर शुभमन गिल का बल्ला आग उगलता रहा है। उन्होंने 9 में से 4 इंटरनेशनल शतक इसी मैदान पर लगाए हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ गिल का ना होना भारत के लिए बड़ा झटका है।