कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ऐसा क्या बोला प्रधानमंत्री मोदी के बारे में, भाजपा भड़क गई

नई दिल्ली: अडानी स्टॉक विवाद (Adani Stock Crash) को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद से लेकर सड़क तक घेरने में लगी है। कांग्रेस और विपक्षी दलों ने इस मामले में जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के गठन की मांग की है, मगर अब तक कोई कमेटी गठित नहीं हुई है। ऐसे में कांग्रेस PM मोदी के खिलाफ और ज्यादा हमलावर हो गई है। कांग्रेस के नेताओं ने जुबानी जंग तेज कर दी है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है। दरअसल पवन खेड़ा अडानी के मुद्दे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे, उस दौरान खेड़ा ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी का गठन कर सकते थे तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी को क्या प्रॉब्लम है। हालांकि इसके बाद वह रुके और अपने आसपास मौजूद लोगों से पूछा कि नरेंद्र ‘गौतम दास’ है या नरेंद्र ‘दामोदर दास’ है।
पीएम मोदी के खिलाफ पवन खेड़ा की इस टिप्पणी को लेकर ट्टिटर पर यूजर्स और भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुस्सा जाहिर किया है। कुछ खेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कर रहे हैं। ट्विटर पर #pawankhera ट्रेंड कर रहा है। हालांकि खुद को घिरता देख खेड़ा बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘मैं वास्तव में भ्रमित हो गया कि यह दामोदर दास है या गौतम दास।’
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। https://t.co/IsOHifHNku
— Dr. Ashish Vashisht (@VashishtSpeaks) February 19, 2023
पवन खेड़ा की विवादित टिप्पणी को लेकर ट्विटर पर यूजर्स बेहद नाराज हैं। आशीष वशिष्ठ नाम के यूजर ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात मांग की है।
इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता !!
— Ambuj Bharadwaj (@Ambuj_IND) February 19, 2023
कांग्रेस इस हद तक गिर जाएगी , कभी सोचा नहीं था।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा प्रधानमंत्री मोदी जी के पूज्य पिताजी का नाम किस प्रकार ले रहे हैं जरा सुनिए !!
एक गरीब के बेटे का प्रधानमंत्री बनना कांग्रेस आजतक नहीं हज़म कर पाई। pic.twitter.com/yMxZc7QpWk
अंबुज भारद्वाज नाम के यूजर ने लिखा है, ‘इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता !! कांग्रेस इस हद तक गिर जाएगी , कभी सोचा नहीं था। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा प्रधानमंत्री मोदी जी के पूज्य पिताजी का नाम किस प्रकार ले रहे हैं जरा सुनिए !! एक गरीब के बेटे का प्रधानमंत्री बनना कांग्रेस आजतक नहीं हज़म कर पाई।’
ये भी पढ़ें : गृहमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा- दिग्विजय सिंह संगत में पंगत कर रहे हैं