
Weather Update: सोमवार सुबह दिल्ली-NCR में तेज हवा और बारिश से मौसम सुहावना हो गया. भीषण गर्मी Heat Scorching के बीच बारिश ने लोगों को राहत दी है. कहीं, जगहों पर तेज हवा और बारिश आफत बनी है. तेज हवा से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. राजधानी में कई उड़ानें प्रभावित हुई है.
दिल्ली में पारा 40 के नीचे पहुंचा
बता दे कि, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के कारण इन दिनों राजधानी में गर्मी के तेवर नरम हैं. यही वजह है कि पारा गिरकर 40 से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग IMD के पूर्वानुमान के अनुसार सुबह दिल्ली-एनसीआर Delhi NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. तेज बौछारों ने गर्मी के माहौल को तो हल्का कर दिया है मगर कुछ नुकसान भी हुआ है. जिससे कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और उड़ानें प्रभावित हुई है.
तेज हवाओं के साथ हुई बारिश
जानकारी के लिए बता दे, दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बरसात का सिलसिला सवेरे देर तक चलता रहा. इस वजह से एनसीआर के कुछ हिस्सों में बत्ती भी गुल हुई. मौसम के बदले मिजाज और आंधी-बारिश के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ.
IMD ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग IMD ने अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट Orange Alert जारी करते हुए तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना जताई थी. अगले दो दिनों तक गर्मी से मिली राहत जारी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 39.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.