Weather Update: मौसम विभाग ने जताई उत्तराखंड के इन इलाकों में बर्फबारी की संभावना, जानिए अगले दिनों की ताजा स्थिति

Share

उत्तराखंडः देश के कई राज्यों में अब मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। वहीं उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी इलाकों की बात करें तो वहां हल्की बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि 3 दिसंबर से मौसम साफ होने की संभावना है।

इसके अलावा 3 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि साढ़े तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में 4 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 5 तारीख से एक बार फिर मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में 5 और 6 दिसंबर को बारिश होने की आशंका है। जबकि ढाई हजार मीटर तक बर्फबारी का अनुमान है।

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि सात दिसंबर के बाद से राज्य में मौसम पूरी तरह से साफ होने की उम्मीद है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून में कोहरा बनना शुरू हो जाएगा। इस साल उत्तराखंड में अन्य वर्षों की तुलना में अधिक ठंड पड़ सकती है।