Weather Update: यूपी में अगले 2 दिन भारी बारिश के आसार, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून आने के बाद से ही जमकर बारिश हो रही है। इस हफ्ते भी कई राज्यों में बारिश के आसार हैं और मौसम विभाग (IMD) ने कुछ राज्यों में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देश के विभिन्न राज्यों में इन दिनों जमकर बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश (Weather Report) होने की जानकारी दी है।
यूपी में अगले 2 दिन भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व अन्य कई राज्यों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश (IMD Rains) की संभावना है। वहीं गुजरात, कोंकण, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के तटीय हिस्सों में, तेलंगाना आदि राज्यों में आंधी तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। यूपी के कई जिलों में आज बूंदाबांदी के आसार है। 27-28 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है।
IMD ने जारी किया अलर्ट
IMD के मुताबिक 26 जुलाई को यूपी में सामान्य बारिश होगी। साथ ही 27 और 28 जुलाई को कई जगहों पर भारी बारिश के आसार है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में 27 जुलाई को लेकर येलो अलर्ट और पूर्वी यूपी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 28 जुलाई को पश्चिम और पूर्वी यूपी में आरेंज अलर्ट रहेगा यानी इस दिन भारी बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 जुलाई को बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के सामान्य तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट रह सकती है।