दिल्ली – एनसीआर में ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी

दिल्ली - एनसीआर में ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी
Weather Update 5th March 2025 : बीते एक हफ्ते में पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है, जिस वजह से दिल्ली एनसीआर में असर दिखाई पड़ा। हल्के बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलीं। पर्वतीय राज्यों की बात करें तो हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर जम्मू-कश्मीर, शामिल है। मंगलवार की बता करें तो बर्फबारी और वर्षा देखेगी।
दरअसल, आपको बता दें कि इसके साथ ओलावृष्टि भी देखेगी गई। आम जनजीवन भी प्रभावित रहा। इससे आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ। इसी के साथ पहाड़ों पर हिमपात के लिए यूपी में भी ठंडी हवा चल रही है और बिहार में आज आंशिक रूप से कई जिलों में बादल छाए रहेंगे।
अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया
जानकारी के लिए बता दें कि कश्मीर में ताजा बर्फबारी हुई। जिस वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया। ठंड बढ़ गई। जम्मू की बात करें तो जम्मू में दिनभर धूप खिली रही, वहीं सोमवार की बात करें तो देर शाम को रामबन जिला में पहाड़ से पत्थर व मलबा गिर गया था। जिस वजह से जम्मू श्रीनगर हाईवे बंद रहा। मंगलवार को खोल दिया गया।
आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार की बात करें तो मौसम शुष्क होगा। 10 से 12 मार्च की बात करें तो कश्मीर में फिर बर्फबारी व बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की बात करें तो सोमवार को कश्मीर में गुलमर्ग और उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व बारिश देखी गई। मंगलवार को यह सिलसिला दूसरे दिन भी रुक – रुककर बर्फबारी औऱ बारिश हुई।
दिल्ली – एनसीआर में ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप