Uttarakhand

Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने  जारी किया Alert, कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बर्फबारी

Weather Alert: उत्तराखंड मौसम विभाग ने फिर से एक चेतावनी दी है। उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। ये चेतावनी उत्तराखंड के कई जिलों के लिए उत्तराखंड मौसम विभाग ने जारी की है। रविवार को मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड के सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ी है। तेज हवाएं गर्मी से राहत देंगी।

उत्तराखंड मौसम विभाग केंद्र ने कहा कि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी होने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से झोकेदार हवाएं चल सकती हैं, जो तेज गर्जन और ओलावृष्टि का कारण बन सकती हैं। इस बार उत्तराखंड के कई पर्यटन क्षेत्रों में भी बर्फबारी की अधिक संभावना है। इन स्थानों पर लगातार बर्फबारी देखने को मिलेगी, जैसे मसूरी, नैनीताल, उत्तरकाशी और औली।

पिछले दिनों की गर्मी से राहत

उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से लगातार गर्मी बढ़ी है। मौसम विभाग ने दी गई चेतावनी के बाद लोगों को राहत मिली है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में गर्मी कम हो सकती है। कुछ हद तक पारा नीचे जा सकता है। फिर भी राज्य भर में गर्मी का प्रकोप था। पारा लगातार बढ़ता जा रहा था। अब मौसम विभाग ने प्रदेश भर में तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है।

यह भी पढ़ें: Bihar News: आरजेडी से एक और नेता हुआ बागी, लगा दी आरोपों की झड़ी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button