Uttar Pradesh

रामलला का ‘जलाभिषेक’! दुनिया भर की 155 नदियों का जल पहुंचा Ayodhya

उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान, फ्रांस, जर्मनी, जॉर्जिया, स्विट्जरलैंड, इटली, इराक, कनाडा, चीन, भूटान, अफगानिस्तान, ब्राजील, डेनमार्क जैसे कुल मिलाकर 155 देशों से नदियों का पानी अयोध्या (Ayodhya) पहुंच चुका है। मिली जानकारी बताती है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को इन नदियों के जल से रामलला का जलाभिषेक करेंगे।

पानी को जमा और उसकी देखरेख करने वाले दिल्ली बीजेपी नेता और पूर्व विधायक विजय जॉली ने कहा कि तंजानिया, नाइजीरिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नेपाल, भूटान, मालदीव और बांग्लादेश जैसे देशों से भी पानी लाया गया है। उन्होंने कहा कि पानी अंटार्कटिका से भी लाया गया है, जो ज्यादातर दुर्गम है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को मनीराम दास छावनी सभागार में आयोजित होने वाले समारोह में टीम से जल कलश प्राप्त करने के बाद उसकी पूजा करेंगे। आपको बता दें कि दुनिया भर के देशों से लाए गए पानी पर उन देशों के झंडे, उनके नाम और नदियों के नाम वाले स्टीकर लगे होंगे। कार्यक्रम में कई देशों के राजदूत भी मौजूद रहेंगे।

पाकिस्तान का पानी पहले पाकिस्तान के हिंदुओं ने दुबई भेजा और फिर दुबई से इसे दिल्ली लाया गया, जहां से जॉली इसे अयोध्या ले आए। आपको बता दें कि पाकिस्तान के अलावा सूरीनाम, यूक्रेन, रूस, कजाकिस्तान, कनाडा और तिब्बत सहित कई अन्य देशों की नदियों से भी पानी आया है।

Related Articles

Back to top button