
War 2 teaser release : जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर, ‘वॉर 2’ के मेकर्स कल यानी 20 मई को फिल्म का टीजर रिलीज करने जा रहे हैं। ‘वॉर 2’ एनटीआर की पहली सीधी बॉलीवुड फिल्म है और खबर है कि मेकर्स इस बहुप्रतीक्षित टीजर को कल सुबह 11 बजे जारी करेंगे। फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि इसमें डांसिंग डाइनामाइट्स – ऋतिक रोशन और एनटीआर – की जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है।
हालांकि, एनटीआर के फैंस थोड़ा भ्रमित हैं क्योंकि वे बॉलीवुड की प्रमोशनल रणनीतियों से ज्यादा परिचित नहीं हैं। साउथ की प्रोडक्शन कंपनियों के विपरीत, हिंदी फिल्म निर्माता आम तौर पर प्रमोशनल कंटेंट का समय पहले से घोषित नहीं करते और ऐसा ही कुछ ‘वॉर 2’ के साथ भी देखने को मिल रहा है।
Jr NTR विलेन के किरदार में आएंगे नजर
जहां पहले भाग का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था, वहीं इसका सीक्वल अयान मुखर्जी संभाल रहे हैं, जो ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं। कियारा आडवाणी फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभा रही हैं और वह ऋतिक रोशन की प्रेमिका के रुप में नजर आएंगी। वहीं एनटीआर इस फिल्म में विलेन अवतार में दिखाई देंगे। इस रोल के लिए उन्होंने 30 करोड़ रुपए फीस ली है। बता दें कि यशराज फिल्म्स इस मेगा बजट मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट का निर्माण कर रहा है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हाई कोर्ट के सभी जज फुल पेंशन के होंगे हकदार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप