वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में होगा पेश,चर्चा के लिए आठ घंटे आवंटित

Waqf Amendment Bill :

वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में होगा पेश

Share

Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। केंद्र की एनडीए सरकार दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में लाएगी। आज ही वोटिंग होगी और ये तय माना जा रहा है कि एनडीए सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के सबसे अहम बिल पर आज जीत हासिल कर सकती है। वहीं इस बिल को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। हैरानी इस बात की है कि पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के मुस्लिम नेता बिल के बारे में अलग-अलग राय रख रहें हैं।

सहयोगी दलों के सुझावों को भी शामिल किया है

लोकसभा में आज वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पेश होगा। बीजेपी ने पूरी तैयार कर ली है और नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू समेत एनडीए की सभी पार्टियां पूरी तरह से लामबंद हो गई हैं। सांसदों के लिए व्हिप भी जारी हो गए हैं। सरकार ने सहयोगी दलों के सुझावों को भी शामिल किया है। वहीं विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बना ली है। इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियां संसद में वक्फ संशोधन बिल का विरोध करेंगी।

अलग-अलग राय रखते हैं

विपक्षी दलो ने भी साफ कर दिया है कि वो बहस और वोटिंग में अपनी आवाज बुलंद करेगा। ऐसे में दोनों तरफ से जोरदार टकराव होनें की संभावना है। सुबह साढ़े 9 बजे कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें सोनिया गांधी, नेता विपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहें। बता दें कि इस बिल को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। हैरानी इस बात की है कि पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के मुस्लिम नेता बिल के बारे में अलग-अलग राय रखते हैं। केरल चर्च निकाय ने सभी राजनीतिक दलों से वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने का आग्रह किया है।

आठ घंटे आवंटित किए गए हैं

आज लोकसभा में दोपहर 12 बजे से बहस शुरू होगी। बीजेपी को विधेयक पर चर्चा के लिए चार घंटे का समय दिया गया है। एनडीए को कुल चार घंटे 40 मिनट का समय दिया गया है। वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के लिए आठ घंटे आवंटित किए गए हैं। हालांकि जरूरत के हिसाब से समय बढ़ाया जा सकता है। इस पर स्पीकर ओम बिरला फैसला लेंगे।

यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस को मिला नया तेज गेंदबाज, अश्वनी कुमार ने आईपीएल में किया धमाकेदार डेब्यू

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप