उज्जैन : तेज बारिश में महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो की मौत

Wall collapse : शुक्रवार शाम को उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में तेज बारिश के कारण एक गंभीर हादसा हुआ। मंदिर के गेट नंबर चार के पास एक पुरानी दीवार अचानक धंसने से गिर गई. जिससे कई श्रद्धालु मलबे में दब गए। इस घटना में अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
तेज बारिश के चलते यह दीवार भरभराकर गिर गई, जिसके पास कुछ लोग खड़े थे। हादसे के समय मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बारिश के कारण वे सभी छाता लेकर वहां खड़े थे। अचानक दीवार गिरने से दो महिलाएं और एक बच्चा मलबे के नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को मलबे से बाहर निकालने का काम शुरू किया।
मंदिर प्रशासन ने सूचना मिलने के तुरंत बाद महाकाल थाना पुलिस और अन्य कर्मचारियों को मौके पर भेजा। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत कार्य जारी है और बचाव कर्मी लगातार मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मलबे में कितने लोग दबे हैं, लेकिन रेस्क्यू टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है।
हादसे के बाद से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है. प्रशासन ने कहा है कि राहत और बचाव कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है और घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Punjab : मुख्यमंत्री मान ने की राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी के संघर्षशील छात्रों से बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप