Vivek Agnihotri Became Bankrupt: दिवालिया हो गए हैं विवेक अग्निहोत्री! खुद किया खुलासा, बोले – अगली फिल्म बनाना काफी..

दिवालिया हो गए हैं विवेक अग्निहोत्री!

दिवालिया हो गए हैं विवेक अग्निहोत्री!

Share

Vivek Agnihotri Became Bankrupt: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने 3.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इंडिया में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके रिकॉर्ड तोड़ डाला था। ‘द कश्मीर फाइल्स’ से जबरदस्त कमाई करने वाले विवेक अग्निहोत्री ने अब खुलासा किया है कि वे दिवालिया हो गए हैं। उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपनी पिछली फिल्म से जो कुछ कमाया था वो उन्होंने अपनी अगली फिल्म में लगा दिया है। उन्होंने कहा कि उनके लिए अपनी अगली फिल्म बनाना काफी स्ट्रग्लिंग होगा।

मैं हमेशा की तरह दिवालिया हो गया हूं

द हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि वह फिर से दिवालिया हो गए हैं। उन्होंने कहा, मैंने जो भी पैसा कमाया, मैंने अपनी अगली फिल्म द वैक्सीन वॉर में लगा दिया और मैं हमेशा की तरह दिवालिया हो गया हूं। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया वे द कश्मीर फाइल्स की कमाई से फायदा उठाने वालों में से एक थे, उन्हें मुख्य रूप से फिल्म के क्लेक्शन का फायदा नहीं हुआ।

जी5 पर रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’
विवेक ने आगे कहा – ‘पल्लवी और मैं बात कर रहे थे कि हम फिर से टूट गए हैं। अगली फिल्म के लिए फिर से स्ट्रगल शुरू हो गया है।’ बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की डॉक्यू-सीरीज ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ आज (11 अगस्त) ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में 7 एपिसोड्स है जिसे दर्शक जी5 पर देख सकते हैं।

वैक्सीन वॉर होगी अगली फिल्म
वहीं विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की बात करें तो ये उन भारतीय वैज्ञानिकों पर बेस्ड होगी जिन्होंने सबसे तेज़ और सबसे इफेक्टिव कोविड-19 वैक्सीन की है। जानकारी के मुताबिक ‘द वैक्सीन वॉर’ में नाना पाटेकर, अनुपम खेर और सप्तमी गौड़ा अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें: Anupam Kher Statement On Emergency: ‘कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ से न रखें कोई उम्मीद,’ आखिर क्यों कही अनुपम खेर ने ये बात..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *