Viral video: साड़ी पहनकर जब भारतीय नारी पहुंची GYM तो बन गया कुछ ऐसा माहौल

Share

Viral video: भारतीय नारी भी साड़ी में GYM कर सकती है, जी हां, ऐसे क्या सोच रहे हो। एक फिटनेस की दीवानी ने दिखाया है कि वह कितनी आसानी से अपनी साड़ी को कैरी कर सकती है और जिम में हार्डकोर वर्कआउट कर सकती है। दरअसल एक ट्विटर यूजर ने गुलाबी रंग की साड़ी पहने इस महिला का वीडियो शेयर किया है। वीडियों में ये महिला कार्डियो से लेकर मशीन पर पुलडाउन व्यायाम करते हुए दिखाई दे रही है। हालांकि, जब उन्होंने टायर उठाया तो महौल बन गया। आपने कभी नहीं सोचा होगा कि एक महिला साड़ी में इतनी आसानी से टायर को उठा सकती है।

https://twitter.com/ragiing_bull/status/1622203931534462979?s=20&t=xbQDnnxHKsiE9yT2U-N-fQ

हालांकि साड़ी में उनके वर्कआउट वीडियो पर देसी नेटिजन्स ने कमेंट करना शुरु कर दिए है, जबकि कुछ लोगों ने महिला के साड़ी में व्यायाम की प्रशंसा की तो दूसरों ने सवाल किया कि क्या महिलाओं के लिए एथलेजर पहनने के बजाय साड़ी में काम करना सही है?

ये भी पढ़ें-Valentine’s Day: सिंगल लोग ऐसे मनाएं वैलेंटाइड डे, नहीं महसूस होगी पार्टनर की कमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें