Delhi NCRबड़ी ख़बर

पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हिंसा, 12 लोग घायल

मुहर्रम के दौरान दिल्ली के नांगलोई में पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 3 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें दंगा भड़काने, हत्या की कोशिश(307) समेत अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि भीड़ के पास तलवार थी, जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए, इसकी वजह से आईपीसी-307 के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया वीडियो फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है।

आपको बताते चलें  पुलिस के अनुसार, मुहर्रम जुलूस के दौरान एक समूह को तय रास्‍ते से अलग जाने से रोका गया था। इसके बाद हिंसा भड़क उठी। भीड़ ने तोड़फोड़ मचा दी। सरकारी और निजी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस को निशाना बनाया गया। आखिर में लाठीचार्ज के सहारे पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा। हालात काबू में बताए जाते हैं। इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात है। सोशल मीडिया पर दंगाइयों और पुलिसिया कार्रवाई के वीडियो शेयर हो रहे हैं। बताते चलें ताजिया निकालने के दौरान भड़की हिंसा में करीब छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इतने ही वॉलंटियर्स को चोटें आई हैं जिनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। दिल्‍ली पुलिस ने शनिवार शाम तक कई लोगों को हिरासत में लिया था।

इसी के साथ आपको बताते चलें कि वीडियो में, इलाके के कुछ लोग पथराव करते हुए बसों और निजी कारों सहित सार्वजनिक वाहनों को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो में पुलिस लाठीचार्ज करती दिख रही है। बताते चलें दिल्ली में हिंसा का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहल भी कई बार दिल्ली से हिंसा की खबरें सामने आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत

Related Articles

Back to top button