Vinesh Phogat India Return: पेरिस से भारत वापस लौंटी विनेश फोगाट, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Vinesh Phogat India Return: पेरिस से भारत वापस लौंटी विनेश फोगाट, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Vinesh Phogat India Return: पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट शनिवार को भारत वापस लौट चुकी हैं. विनेश फोगाट दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उतरीं. बता दें कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम के गोल्ड मेडल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके बाद विनेश ने संयुक्त सिल्वर मेडल के लिए यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWI) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट न्यायालय (CSA) में याचिका दायर की थी, लेकिन सीएएस ने बुधवार को उसकी याचिक खारिज कर दी थी.
गुरुग्राम पहुंची विनेश
विनेश फोगाट का जुलूस गुड़गांव के बाहरी इलाके में दिल्ली-हरियाणा सीमा पर पहुंच चुका है. जहां पर स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रशंसक यहां परिवार की तरह उनका स्वागत करते दिखाई दिए.
नीरज चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया
नीरज चोपड़ा ने विनेश फोगाट के भारत वापस लौटने पर कहा, “मैंने अभी तक विनेश से बात नहीं की है, लेकिन उसने यहां जो कुछ भी किया है, वह एक मिसाल है। यूई सुसाकी को हराना अपने आप में बहुत बड़ी बात है और उसके बाद, उसने जो कुछ भी किया है, मैं कुश्ती के नियमों को अच्छी तरह से नहीं समझता। लेकिन, वह आत्मविश्वास के साथ गोल्ड मेडल की ओर बढ़ रही थी, लेकिन फिर, यह हुआ। मैं सुबह नाश्ता कर रहा था जब मुझे यह पता चला। मुझे वाकई बहुत दुख हुआ.”
ये भी पढ़ें- PM Modi : पेरिस ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की बात, कहा, ‘खिलाड़ी मेरे देश के लिए…’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप