Paris Olympic : विनेश फोगाट की वो तमाम जी-तोड़ कोशिशें…

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat : विनेश फोगाट के शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ विनेश और कुश्ती संघ बल्कि देश के हर आम नागरिक को उम्मीद बंधी थी. यह उम्मीद इस तरह बिखर जाएगी ये किसी ने सोचा भी न था. विनेश ने मुकाबले में बने रहने के लिए वो सब किया जो हर किसी के बस की बात नहीं. लेकिन फिर भी सिर्फ 50 ग्राम ने विनेश ही नहीं बल्कि हर भारतीय सपने को चकनाचूर कर दिया.
विनेश शानदार फार्म में थीं. हर भारतीय को उम्मीद थी कि अब विनेश सिल्वर या गोल्ड किसी एक मेडल को भारत के नाम कर देंगी लेकिन इन सब के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने विनेश को ही नहीं बल्कि हर भारतीय को झकझोर कर रख दिया. विनेश को बढ़े वजन की वजह से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. विनेश का वजन जब 52 किग्रा आया तो उन्होंने इस दो किलो को कम करने के हर संभव प्रयास किया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपने नाखून काटे, बाल काटे, खून निकलवाया, जी तोड़ कसरत की लेकिन फिर भी वो 52 किग्रा से 50 किलो 150 ग्राम तक ही पहुंच सकीं. 50 किग्रा भार की कुश्ती में खिलाड़ी को 100 ग्राम वजन तक की छूट होती है. लेकिन विनेश सारी कोशिशों के बाद भी 50 किग्रा 150 ग्राम वजन की वजह से पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई कर दी गईं.
किसी भी खिलाड़ी के लिए यह एक ऐसा दर्द है जिसे शब्दों में बयां कर पाना शायद मुमकिन नहीं है. गम इतना भर नहीं है कि वो फाइनल नहीं खेल सकतीं बल्कि दर्द इसलिए और भी बड़ा है कि उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी मेडल नहीं मिलेगा.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विनेश ने सेमीफाइनल जीतने के बाद आराम नहीं किया. वो रात भर सोईं नहीं. अतरिक्त मेहनत की. वो उस जीतोड़ कोशिश में लगी रहीं जिससे उनका वजन कम हो सके. लेकिन दुखद कि उनका प्रयास काम न आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने साइकिल चलाई, स्किपिंग भी की. बता दें कि पहलवानों का वजन कुश्ती मुकाबलों से पहले तोला जाता है. पहलवान को 2 दिनों तक अपना वजन उसी कैटेगिरी में रखना होता है लेकिन विनेश ऐसा न पाईं और…
यह भी पढ़ें : Weather update: राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी UP में आज से तीन दिनों तक होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप