‘स्वामी प्रसाद मौर्य का मानसिक संतुलन खराब’ सपा नेता के बयान पर VHP का पलटवार

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करते हुए नजर आते हैं। अब उनकी बयानबाजी के बाद अब विहिप ने भी उन्हें आड़े हाथ लेते हुए उनका मानसिक चेकअप कराने की बात कही है। विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय समिति के सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य पर जबरदस्त हमला बोला है।
डॉ राजकमल गुप्ता का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य का ज्ञान अधूरा है। पहले वो ज्ञान प्राप्त करें। अगर खुद ज्ञान प्राप्त नही कर सकते तो स्वामी और प्रसाद का तो पहले डीएनए होना चाहिए कि वो स्वामी प्रसाद हैं या नहीं या वो कोई मौलवी हैं। ये व्यक्ति हिन्दू समाज की कमर में छुरा मारने का काम कर रहा है।
दरअसल हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने केदारनाथ धाम को भी पहले बौद्ध मठ होने जैसा बयान दिया है, जिसे लेकर आज विहिप ने उन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि सबसे पहले तो इनका मानसिक संतुलन टैस्ट होना चाहिए। चुनाव हारते हारते इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इन्हें यही समझ नहीं आ रहा है कि भगवान शंकर अनन्त हैं। ये कोई भी बयान देने से पहले ज्ञान प्राप्त कर लें।
सपा नेता ने किया विवादित ट्वीट
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि आखिर मिर्ची लगी न, अब आस्था याद आ रही है. क्या औरों की आस्था, आस्था नहीं है? इसलिए तो हमने कहा था किसी की आस्था पर चोट न पहुँचे इसलिए 15 अगस्त 1947 के दिन जिस भी धार्मिक स्थल की जो स्थिति थी, उसे यथास्थिति मानकर किसी भी विवाद से बचा जा सकता है। अन्यथा ऐतिहासिक सच स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए। 8वीं शताब्दी तक बद्रीनाथ बौद्ध मठ था उसके बाद यह बद्रीनाथ धाम हिन्दू तीर्थ स्थल बनाया गया, यही सच है।
सीएम धामी ने दिया जवाब
सीएम धामी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी इसी प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं और वह हमारी संस्कृति से भली-भांति परिचित हैं। डिंपल यादव को स्वयं स्वामी प्रसाद मौर्य को जवाब देना चाहिए, इसके साथ ही कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिया गया यह बयान निंदनीय है।
(मुरादाबाद से मौo सलमान की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: महराजगंज: मोहर्रम के जुलूस में सीएम योगी का फोटो फाड़ा, 7 लोग गिरफ्तार