
सोनभद्र के दुद्धी थाना क्षेत्र के गड़डरवा में बच्चो से भरा वाहन चालक पलट गया। इसके बाद वाहन से सीख पुकार की आवाज आने लगी। बच्चो की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल स्कूली बच्चों को वाहन से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से पास के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टर द्वारा दो बच्चों की गंभीर हालत बताकर रेफर कर दिया गया। अन्य बच्चो का इलाज जारी है।
स्कूली वाहनों में आए दिन लापरवाही देखने को मिलती है मानकों और बच्चो की सुरक्षा को अनदेखा कर अतरिक्त बच्चो को भर दिया जाता है। वाहन में बैठना तो दूर खड़े होने की भी जगह नहीं होती है। ऐसा ही मामला आज सोनभद्र के दुद्धी थाना क्षेत्र में देखा गाय। जिसमे कई बच्चे घायल हो गए। और इलाज जारी है।
स्कूली वाहन चालक द्वारा बताया गया की वाहन में कुल 32 बच्चे सवार थे। इस दौरान अचानक सारसर्किट होने से आग लग गई और स्टेरिंग काम नहीं करने के कारण वाहन पलट गया और बच्चे घायल हो गए।