Uttar Pradesh

Varanasi: ज्ञानवापी से जुड़े दो मामलों में 12 मई को होगी अगली सुनवाई

ज्ञानवापी से जुड़े दो मामलों की सुनवाई अब 12 मई को होगी। पहला चार महिलाओं सीता शाहू, मंजू व्यास, लक्ष्मी देवी और रेखा पाठक की ओर से दाखिल ज्ञानवापी से जुड़े सात मामलों को एक साथ सुनवाई से संबंधित है।

इस मामले में जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश ने अन्य अदालतों में लंबित वादों को तलब किया है। अब इसमें यह विचार होना है कि सभी मामले एक साथ सुने जाने योग्य है या नहीं।

इस मामले में पक्षकारों को वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन व सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने जबाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी कर अदालत को सूचित करते हुए उसकी प्रति दाखिल की। अब इस मुद्दे पर 12 मई को सुनवाई होगी। दूसरा श्रृंगार गौरी मूल वाद राखी सिंह समेत पांच महिलाओं की तरफ से जुड़ा मूल वाद का मामला है।

इस मामले में हाईकोर्ट में पुरातत्विक सर्वेक्षण और कार्बन डेटिंग को लेकर मामला लंबित है। जिसमें 11 मई सुनवाई होनी है। ऐसे में जिला जज ने 12 मई तिथि नियत कर दी। सर्वे रिपोर्ट पक्षकारों को आपत्ति दाखिल करनी है।

(वाराणसी से प्रितम कुमार की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button