राष्ट्रीय

उत्तराखंड टनल: उत्तरकाशी की सुरंग से अबतक बाहर निकाले गए 12 मजदूर, पहले मजदूर की सीएम धामी से मुलाकात

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा की निर्माणाधीन सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. एक के बाद एक सभी मजदूरों के निकाले जाने की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं.

कई दिनों तक चले बचाव अभियान के बाद अब मजदूर सुरंग से बाहर निकालने शुरू हो गए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई पर आ रही तस्वीरों में मज़दूर एम्बुलेंस से सुरक्षित बाहर निकलते दिख रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 12 मज़दूर बाहर आ चुके हैं. उन्हें एम्बुलेंस के ज़रिए सीधा चिन्यालीसौड़ के स्वास्थ्य केंद्र लाया जाएगा. डॉक्टर्स की निगरानी में उनका यहां इलाज किया जाएगा.

वहीं बाकी मज़दूरों को निकालने का काम जारी है.

अधिकारियों के मुताबिक़ अगले दो घंटे में सभी मज़दूर बाहर आ जाएंगे.

कैसे फंसे थे मज़दूर?

ये हादसा आज से लगभग 17 दिन पहले 12 नवंबर को दिवाली के दिन हुआ था.

उस वक़्त ये मजदूर इसी सुरंग में काम कर रहे थे. लेकिन सुरंग धंसने के साथ ही मजदूर 70 मीटर लंबी मलबे की दीवार के पीछे धंस गए.

इसके बाद धीरे-धीरे मलबे को हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई. इस प्रक्रिया में राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मदद ली गयी.

Related Articles

Back to top button