उत्तराखंड में कब होगा लागू यूसीसी, सीएम धामी ने क्या कहा?

Share

Uttarakhand : समय – समय पर धामी सरकार ने समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने की बात की। प्रदेश में यूसीसी लागू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में बताई जा रही है। इसको लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान भी आया है। सीएम ने जनवरी 2025 से इस कानून को राज्य में लागू करने की बात कही थी।

सीएम धामी ने कहा कि मैं अलग-अलग निकायों में जा रहा हूं, जिस तरह से लोगों की सहभागिता देखने को मिल रही है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि उत्तराखंड की जनता यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी। सभी निकायों में बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा. देहरादून में हमने यहां के युवा को नगर निगम मेयर के लिए प्रत्याशी बनाया है।  

‘मकर संक्रांति के शुभ अवसर’

यूसीसी को लेकर मीडिया ने सवाल किया। इस पर सीएम धामी ने कहा कि आज उत्तरायण शुरू हुआ है, मकर संक्रांति के शुभ अवसर है। उत्तरायण के बाद ही सभी मंगल कार्य किए जाते हैं। ये भी एक मंगल कार्य है, उत्तरायण के बाद ये भी हो जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी के अंत तक राज्य में यूसीसी लागू किया जा सकता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि धामी सरकार यूजीसी लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी इसको लेकर कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन सीएम धामी लगातार इसको लेकर बयान दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल के मालदा में टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, दो घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप