Uttarakhand: आम के बाग से साल की बेशकीमती लकड़ी बरामद, पढ़ें पूरी खबर

Share

खबर विकासनगर से है, जहां कालसी वनप्रभाग क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले चोहड़पुर रेंज अधिकारी को मुखबिर खास से आम के बाग में साल की लकड़ी रखे जाने की सूचना मिली।

जिसके बाद चोहड़पुर रेंज प्रभारी सुनील गैरोला द्वारा अपनी टीम को लेकर तेलपुरा स्थित आम के बागो में काफी खोजबीन करने पर प्रतिबंधित साल के पेड़ की दो बड़ी डांटे बरामद हुई। जिसकी विभाग द्वारा कीमत 60 से 70 हजार रूपए आंकी जा रही है।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि वन तस्करो के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह अब वनों से बेशकीमती लकड़ी तस्करी कर आम के बगीचों में छुपाने लगे हैं। वन विभाग द्वारा बाग स्वामी से पूछताछ करने के बाद साल की दोनों डांटो को कब्जे में लेकर अज्ञात वन तस्कर का पता लगाने के साथ ही वन अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही करी जा रही है।