Uttarakhand News : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर,हरिद्वार जिला कारागार में हुआ विभिन्न महिला कार्यक्रमों का आयोजन

Uttarakhand News :

Uttarakhand News :

Share

Uttarakhand News : हरिद्वार की जिला कारागार में,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला कारागार में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें प्रथम दिन खेलकूद की प्रतियोगिताएं रखी गई और आज के दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

Uttarakhand News : महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए

आपको बता दें ! हरिद्वार के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने इस दौरान मीडिया से बात की। जहां उन्होंने बताया कि,ये खास कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था। जिसके तहत महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें खेल कूद से जुड़ी गतिविधियां भी शामिल हैं।

Uttarakhand News : खेलकूद का भी हुआ आयोजन

हरिद्वार के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने आगे बताया कि,”महिला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला कारागार में भी महिलाओं के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।अगर खेलकूद की बात करें,तो उसमें बैडमिंटन और कबड्डी शामिल हैं। वहीं ! सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण से जुड़े नाटक व झांकियों भी का आयोजन किया गया।”

Uttarakhand News : पहले भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं

जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने आगे बताया कि,”हमारे द्वारा जिला कारागार में सभी त्योहारों को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।जिसके साथ नारी के सम्मान में और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके से पहले भी महिलाओं के लिए जिला कारागार में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। जिससे जिला कारागार में महिलाओं को एक ऊर्जा प्राप्त प्रदान हो। जिससे वह नकारात्मकता को छोड़ सकारात्मक दृष्टि की ओर बढ़ सकें। साथ हीं हमारा प्रयास है कि,जिला कारागार में बंद कैदियों को पॉजिटिव माहौल जेल के अंदर प्रदान किया जा सके।

ये भी पढ़ेंः   http://Uttar Pradesh News : कलयुगी शिक्षक ने किया गुरु-शिष्या के रिश्तों को कलंकित,स्कूल में अभिभावकों ने जमकर किया हंगामा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप