Uttarakhand News : मसूरी में दिखा महाशिवरात्रि का रंग,भक्ति में डूबे नजर आए श्रद्धालु

Uttarakhand News :
Uttarakhand News : महाशिवरात्रि के इस अवसर पर मसूरी में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर,श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री सनातन धर्म मंदिर में श्रद्धालुओं को भारी भीड़ देखी गई। महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिरों में सुबह विशेष पूजा अर्चना की गई। जहां भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। मंदिरों में इस अवसर पर पूजा अर्चना की गई।
Uttarakhand News : श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का किया जलाभिषेक
मसूरी में दिखा महाशिवरात्रि रंग। शिव भक्ति में डूबे नजर आए श्रद्धालु। आपको बता दें ! भगवान शंकर के इस पर्व के अवसर पर,मसूरी में महाशिवरात्रि का ये त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर,शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। साथ हीं इस मौके पर अनेकों भक्तों ने व्रत भी रखे। आपको बता दें ! इस दौरान,श्रद्धालुओं ने स्थानीय शिव मंदिर में पूजा पाठ किया। साथ हीं परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
Uttarakhand News : मसूरी-देहरादून मार्ग पर हुआ आयोजन
महाशिवरात्रि के सवासर पर मसूरी के शिव मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली । आपको बता दें ! इस अवसर पर मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित शिव मंदिर पर,महाशिवरात्रि के पर्व का विशाल आयोजन किया गया। जहां शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं ! दूसरी ओर मसूरी के बार्लोगंज मासी फाल पर स्थित शिव मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु देखने को मिले। इस दौरान भक्तों ने यहाँ मौजूद प्राचीन काल से स्थित शिवलिंग के दर्शन किए। आपको बता दें ! इस प्राचीन शिवलिंग में प्राकृतिक रूप से पहाड़ से पानी गिरता रहता है। इस मंदिर की मान्यता है कि,जो भी इस प्राचीन मंदिर में आकर मनोकामना करता है वो पूर्ण होती है।
Uttarakhand News : पुजारियों में भी दिखा उत्साह
महाशिवरात्रि के इस अवसर पर भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। वहीं ! भक्तों द्वारा प्रसाद चढाया गया और लोगों ने घरों में व्रत रखे व पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के आचार्य बलदेव सिंह बलोनी ने बताया कि,महाशिवरात्रि का पर्व का खास महत्व होता है। जो प्रत्येक वर्ष के फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। जिसके बारे में मंदिर के पुजारियों का कहना है कि,शिवरात्रि के मौके पर जो भी सच्चे मन से अपनी मुराद मांगता हैउसकी मनोकामना पूरी होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन शिव पूजा करने से महादेव जल्द प्रसन्न होते हैं।
मसूरी से सुनील सोनकर की रिपोर्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप