Uttarakhand News : गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित , श्रद्धालुओं के लिए 6 माह के लिए बंद होंगे कपाट

Uttarakhand News
Uttarakhand News : उत्तराखंड चारधामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित कर दी गई है। आज के दिन गंगोत्री धाम के गंगा पुरोहितों ने कपाट बंद करने की तिथि घोषित की है। गंगोत्री धाम के कपाट आगामी 2 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त पर सुबह 12 बजकर 14 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे।
6 महिने के लिए कपाट बंद
बता दें कि शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन गंगोत्री मंदिर समिति और तीर्थ गंगा पुरोहित गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि और शुभ मुहूर्त तय करते हैं। तय मुहूर्त के हिसाब से इस बार गंगोत्री धाम के कपाट 2 नवंबर को श्रद्धालुओं के लिए आगामी 6 माह के लिए बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखीमठ यानी मुखबा के लिए रवाना होगी।
2 नवंबर को रवना होगी टोली
गंगोत्री मंदिर समिति के कोषाद्यक्ष महेश सेमवाल ने बताया कि 2 नवंबर को गंगोत्री धाम से मां गंगा की डोली रवाना होगी। जो रात्रि प्रवास के लिए भैरों घाटी स्थित देवी मंदिर पहुंची। जहां मां गंगा विश्राम करेगी। इसके अगले दिन यानी 3 नवंबर को मां गंगा की उत्सव डोली 6 महीने बाद अपने मायके मुखबा (मुखीमठ) पहुंचेगी। जहां पर ग्रामीण मां गंगा का स्वागत एक बेटी की तरह करेंगे। वहीं गंगा पुरोहितो का कहना है शीतकाल में भी श्रद्धालु माँ गंगा के दर्शन मुखीमठ (मुखवा )में कर सकते है।वहीं यमुनेत्री धाम के कपाट बंद होने का मुहुर्त शनिवार को निकाला जाएगा।
यह भी पढ़े : महादेव बेटिंग ऐप का मालिक UAE से डिटेन, भारत लाने की तैयारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप