Uttarakhand News: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक जंग हुई तेज, बीजेपी-कांग्रेस में वार पलटवार जारी

Uttarakhand News

Uttarakhand News

Share

Uttarakhand News: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही जहां बीजेपी ने एक तरफ तैयारियां तेज कर ली है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में जिन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, उन्होंने 5 सालों में अब तक एक भी विकास कार्य प्रदेश में नहीं किए हैं।

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए आरोप

मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि पिछले दिनों भाजपा सांसदों द्वारा जिन गांवों को गोद लेने की बात की गई थी, उन गांवों में अगर जाकर देखे तो हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है, इसके साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था सहित महिला अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अंकिता भंडारी के परिजन न्याय की लड़ाई अब तक लड़ रहे हैं, लेकिन उनको न्याय नहीं मिल पाया है। आज जनता सब कुछ समझ चुकी है. जनता कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तैयार है।

भाजपा ने दी खुली चुनौती

वहीं भाजपा ने कांग्रेस को खुली चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस अपने मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जा सकती है, कांग्रेस को पता चल जाएगा कि जनता किस तरफ है और किसको वोट देना चाहती है, कहा इस बार प्रदेश की पांचो सीटों पर बीजेपी रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करने वाली है।

यह भी पढ़ें: http://Lok Sabha Election 2024: बिना वनवास के राम राज्य की कल्पना अधूरी, भाजपा की तैयारी लगभग पूरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।