Uttarakhand

Uttarakhand: धामों की सुरक्षा को लेकर बनेगी नई SOP, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग

Uttarakhand: बदरी और केदारनाथ धाम की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को खास ट्रेनिंग मिलेगी। इसके लिए एक नवीनतम मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) बनाया जा रहा है। SOP बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी एक समिति बनाई गई है। इस समिति का निर्णय ही ट्रेनिंग का कार्यक्रम निर्धारित करेगा।

बताया जा रहा कि ऑफ सीजन में इन दोनों धामों की सुरक्षा भी उत्तराखंड पुलिस के हाथ में ही दी जा सकती है। हालांकि, इस संबंध में अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। बदरी और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद इन दोनों धामों की सुरक्षा आईटीबीपी को सौंपी जाती है। ऊंचाई वाले स्थानों पर तैनात रहने में आईटीबीपी ही दक्ष होती है।

Uttarakhand: केंद्रीय बलों की आवश्यकता

यात्रा सीजन में उत्तराखंड पुलिस ही इसे संभालती है। धामों से लेकर यात्रा मार्ग तक पुलिस सब कुछ करती है। ऐसे में पुलिस को इस काम में और अधिक प्रशिक्षित करने का विचार चल रहा है। हाई एल्टीट्यूड पर काम करने के लिए उन्हें खास ट्रेनिंग दी जाएगी। पिछले कुछ दिनों में पुलिस मुख्यालय स्तर पर एक समिति बनाई गई है।
सुरक्षा के लिए भी बनाया जाएगा सोप

जवानों को ट्रेनिंग देने के लिए एसडीआरएफ और अन्य विंग यह समिति ही मॉड्यूल बनाएगी। कपाट बंद होने के बाद पुलिस ने केंद्र से सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की मांग की, एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने बताया कि कपाट बंद होने के बाद पुलिस की ओर से केंद्र से सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की मांग की जाती है। इसके बाद लगातार यहां पर आईटीबीपी को तैनात किया जाता है। ऐसे में आईटीबीपी से पुलिस और पुलिस से आईटीबीपी को सुरक्षा ट्रांसफर के लिए भी एसओपी बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Delhi HC: शेफ कुणाल कपूर की तलाक अर्जी को दिल्ली HC ने दी मंजूरी, कोर्ट ने भी माना पत्‍नी करती थी ‘क्रूरता’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button