
Uttarakhand Municipal Corporation Election Result : उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेयर के 11 पदों में से 10 पर जीत हासिल की है। इसके साथ ही भाजपा ने नगरपालिका परिषदों और नगर पंचायतों में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त, सुशील कुमार ने मीडिया को बताया कि भाजपा ने प्रदेश में मेयर की 11 सीटों में से 10 पर विजय प्राप्त की, जबकि एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में गई। हालांकि, मतगणना अभी भी जारी है, और पूरी रिजल्ट की जानकारी आने में और समय लग सकता है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि शनिवार को शुरू हुई मतगणना अभी भी जारी है और प्रदेश के सभी 100 नगर निकायों के नतीजे आने में अभी और समय लग सकता है। बता दें कि प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग 23 जनवरी को हुई थी। प्रदेश में 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के लिए मतपत्रों के जरिये चुनाव हुए थे, जिसमें 65.4 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
भाजपा की जीत का सिलसिला
मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशियों समेत चुनाव में कुल 5,405 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपनी किस्मत आजमाई थी।भाजपा ने देहरादून, ऋषिकेश, काशीपुर, हरिद्वार, रूड़की, कोटद्वार, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और हल्द्वानी में मेयर पद पर जीत हासिल की, जबकि निर्दलीय के खाते में गई एकमात्र मेयर सीट पौड़ी जिले की श्रीनगर रही।
जीते हुए मेयर प्रत्याशी
देहरादून में सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश में शंभु पासवान, काशीपुर में दीपक बाली, हरिद्वार में किरन जायसवाल, रूड़की में अनीता देवी, कोटद्वार में शैलेंद्र रावत, रुद्रपुर में विकास शर्मा, अल्मोड़ा में अजय वर्मा, पिथौरागढ़ में कल्पना देवलाल, हल्द्वानी में गजराज बिष्ट विजयी रहें। वहीं श्रीनगर में मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी विजयी रहीं।
सीएम धामी ने विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव में जीतने वाले सभी प्रत्याशियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “जनता ने अपनी आशीर्वाद से प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए योग्य प्रतिनिधियों का चयन किया है। अब इन निर्वाचित प्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दें और व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करें।”
भाजपा की उत्साही प्रतिक्रिया, कांग्रेस का खाता नहीं खुला
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नगर निकाय चुनाव के परिणाम को केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों का समर्थन बताया और कहा, ये परिणाम 2027 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की तीसरी लगातार जीत का इशारा हैं। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने इस बार नगर निकाय चुनावों में कोई सीट नहीं जीती, जबकि पिछली बार 2018 में उसने दो मेयर सीटें जीती थीं। नगर पालिकाओं में भी कांग्रेस भाजपा और निर्दलीयों से पीछे रही और तीसरे स्थान पर रही।
यह भी पढ़ें : पुलवामा में रचा गया इतिहास, पहली बार भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप