Uttarakhand: केंद्र, राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार के दिए गए निर्देश

Share

मिशन दो हजार चौबीस के मद्देनजर बीजेपी बूथ सशक्तीकरण में जुट गई है। बूथों पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए देहरादून में बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बूथ स्तर पर प्रचार अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

मिशन दो हजार चौबीस की तैयारी में जुटी भाजपा बूथों को मजबूत करने में लगी है। इसके मद्देनजर देहरादून में बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बूथ सशक्तीकरण अभियान की प्रदेश प्रभारी सरोज पांडे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मौजूद रहे। बैठक में शक्ति केंद्रों से 152 सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।

बैठक में पदाधिकारियों को केंद्रीय नेतृत्व से मिले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बूथों पर इन कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्देश दिया गया। बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर जनता को जानकारी दी जाए। साथ ही आजादी के अमृत काल में केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार किया जाए। दुष्यंत गौतम ने कहा कि पार्टी ने 51 फीसदी वोटरों को अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्यकर्ता गंभीरता के साथ धरातल पर काम करें।

बैठक के बाद दायित्वों के सवाल पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा कि इस मुद्दे पर मंथन चल रहा है। पार्टी हित में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए जाएंगे लेकिन पार्टी के खिलाफ काम करने वालों के नामों पर विचार नहीं होगा। विपक्षी एकता की सुगबुगाहट देखते हुए बीजेपी ने 51 फीसदी वोटरों को जोड़ने का लक्ष्य बनाया है जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए पार्टी ने कई कार्यक्रम बनाए हैं। और ये कार्यक्रम बूथ स्तर पर ठीक से चलें इसके लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: चंपावत में ARTO कार्यालय का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया उद्घाटन