Uttarakhand

Uttarakhand: चमोली में भव्य रोड शो आयोजित, CM धामी मौजूद

Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने आज गोपेश्वर में एक व्यापक रोड शो किया। वह लाभार्थी सम्मान समारोह में उपस्थित होगा। CM धामी हेलिकॉप्टर से गोपेश्वर खेल मैदान पहुंचे। यहां से वह कार से नगर के तिराहे तक गया और फिर रोड शो के साथ पुलिस मैदान में कार्यक्रम स्थल तक गया।

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए गोपेश्वर नगर के मुख्य तिराहे पर अंकिता हत्याकांड का खुलासा करने और महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर सरकार के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

Uttarakhand: इससे पहले मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कल यानी कि मंगलवार को बाजपुर इण्टर कॉलेज में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में प्रतिभाग कर बाजपुर तहसील कार्यालय से इण्टर कॉलेज बाजपुर तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान जगह-जगह पर विभिन्न संस्थाओं के लोक कलाकारों एवं मातृशक्ति द्वारा उनका गीत, नृत्य, पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम जन पर पुष्प वर्षा करते हुए बड़ी संख्या में मौजूद जनसैलाब का अभिवादन कर आभार जताया।

यह भी पढ़ें: Hamirpur: बायपास पुलों में मिट्टी भराई का काम अटका, कैसे मिले जाम से निजात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Related Articles

Back to top button