Uttarakhand Floods: बारिश से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने उत्तराखंड पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, अब तक 52 लोगों की मौत

Share

उत्तराखंडः राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हालात काफी बिगड़ते हुए नजर आ रहे है। जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए बुधवार देर शाम देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे थे।

इसके साथ ही वहां देहरादून एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह वहां के उच्चाधिकारियों और राहत टीम में शामिल लोगों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी के दौरान हो रही मुसलाधार बारिश की वजह से हुए नुकसान पर गृह मंत्री समीक्षा बैठकें करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे और राज्य में भारी बारिश के बाद हुई नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

इस बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी और एनडीआरएफ के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार तेज बारिश के प्रकोप से प्रभावित उत्तराखंड में बुधवार को छह शव बरामद किे गए है।

जिसके बाद अब राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से कई सड़कें अवरुद्ध हो गई है। वहां कई गांवों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है।

वहां के एक आधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नष्ट हुए मकानों के मलबे से आज छह और शव मिले है जबकि पांच लोग अब भी लापता है। इसके अलावा भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 17 लोग घायल हुए है। वहीं दूसरी ओर नैनीताल जिले में 28 लोगों की मौत हुई है।

अन्य खबरें