पहला अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, CM धामी ने कहा – ‘निवेश की भरपूर संभावनाएं हैं’

Share

Uttarakhand : सीएम धामी ने अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन” में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने रविवार को संबोधित करते हुए कहा कि भाषा, संस्कृति और अपनत्व की भावना को अपने साथ लेकर जाता है। मैं विदेश में गया तो मैंने यह महसूस किया। आपका पैतृक राज्य, आपकी पैतृक भूमि, प्रगति कर रही है और आज तेजी से विकसित होने वाले राज्यों में से एक है।

उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, उत्तराखंड की संस्कृति अपने आप में विशिष्ट है, जब पहाड़ों का कोई व्यक्ति किसी दूसरे देश में बसता है तो वो अकेले नहीं बसता है, बल्कि वह यहां की भाषा, संस्कृति और अपनत्व की भावना को अपने साथ लेकर जाता है। मैं विदेश में गया तो मैंने यह महसूस किया कि भले ही वे लोग उत्तराखंड से दूर हैं फिर भी वे अपनी मिट्टी से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की रीति-रिवाजों और परंपराओं को बचाने के साथ ही राज्य को विकास के नए आयाम देने के लिए प्रवासियों का सहयोग महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी उत्तराखंडियों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

‘हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज जिस तरह से उत्तराखंड हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, आप सभी को गर्व होगा कि, आपका पैतृक राज्य, आपकी पैतृक भूमि, प्रगति कर रही है और आज तेजी से विकसित होने वाले राज्यों में से एक है। चाहे ज्ञान का क्षेत्र हो, विज्ञान का, व्यापार का, उद्योग का, शिक्षा का या चिकित्सा का, हम आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। आप सभी के अनुभव हमारी सरकार के लिए न सिर्फ सबक बनेंगे, बल्कि मार्गदर्शक बनेंगे इस सम्मेलन के माध्यम से हम हर उत्तराखंडी से आपके सहयोग की आशा करते हैं एक विकसित और आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने की हमारी यात्रा।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद शमी भी टीम में शामिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप