Uttarakhand: जल निगम की लापरवाही के कारण रोड का हाल बदहाल, धरने की चेतावनी

Uttarakhand

Uttarakhand

Share

Uttarakhand: पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों जल निगम द्वारा मसूरी की कैमल बैक रोड पर सीवरेज पाइपलाइन को बिछाई जा रहा है परंतु विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को इसका खमीयाजा भुगतना पड़ रहा है। कैमल बैक रोड में जगह-जगह पर जल निगम के ठेकेदार द्वारा खोद कर छोड दिया गया है जिससे बारिश होने से मालवा कीचड़ में तब्दील हो गया। जिससे लोगों को मार्ग पर आवाजाही करने में खासी परेषानियों का सामना करना पड रहा है।

मसूरी भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई ने कैमल बैेक रोड की दुर्दषा पर अपना कडा विरोध दर्ज किया है, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मसूरी को सुवस्थित किए जाने को लेकर विभिन्न योजनाओं के तहत मसूरी में काम करवाया जा रहा है, परंतु संबंधित विभाग सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैमल बैक रोड पर सिवरेज पाइपलाइन डालने के लिए सडक को खोदा गया परंतु कैमल बैक रोड पर ठेकेदार द्वारा गढ़ों को भरा ही नही गया है और ना ही या रास्ते को यातायात के लिए सुचारु किया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि हाल में ही सिवरेज पाइपलाइन डालते हुए एक मजदूर के मलबे में दबने के कारण मौत हो गई थी परंतु उसके बाद भी जल निगम के अधिकारियों द्वारा कोई सबक नही लिया गया। उन्होंने कहा कि अगर जल निगम द्वारा मसूरी कैमल बैक रोड पर सीवरेज पाइपलाइन डालने का काम जल्द पूरा कर सडक का निर्माण नहीं किया जाता तो वह क्षेत्र की जनता को लेकर विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जल निगम की होगी।

उन्होंने कहा कि मसूरी में विभिन्न योजनाओं के तहत विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो में संबंधित विभागों के अधिकारियों की आपस में सामंजस्य नहीं देखा जा रहा है माल रोड की हालत भी कई जगह खराब हो रखी है । मसूरी गांधी चौक से जीरो पॉइंट तक पेयजल लाइन डालने के लिए जल निगम के द्वारा रोड को खोदा गया था परंतु उसकी अभी तक मरम्मत नहीं किया गया जिससे लोगों को भारी दिक्कतें हो रही है वह जाम का कारण भी बन रहा है परंतु विभाग के अधिकारी गहरी निद्रा में सो रहे हैं जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रिपोर्ट-सुनील सोनकर, मसूरी, उत्तराखंड

यह भी पढ़ें: Bharat Ratna: भारत रत्न से सम्मानित हुईं 4 हस्तियां, सीएम योगी बोले- भारत को उन्नत बनाने में योगदान अविस्मरणीय

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें