Uttarakhandबड़ी ख़बर

सीएम धामी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – ‘बाबा केदार के नाम पर झूठ बोलकर राजनीति करने से पीछे नहीं हटती’

Uttarakhand : उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होगी। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को टिहरी गढ़वाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार किया। सीएम धामी ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहले टिहरी समेत उत्तराखंड के कई जिलों में लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण का काम किया जा रहा था. इसी तरह राज्य के मूल अस्तित्व के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी, लेकिन बीजेपी सरकार धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून लेकर आई और दस साल तक की सजा का प्रावधान बनाया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने दंगा रोधी कानून बनाया. अब प्रदेश में कोई दंगा करके, मारपीट करेगा या फिर संपत्तियों को नुकसान पहुंचाएगा, तो उसकी भरपाई उसी व्यक्ति से की जाएगी. बीजेपी सरकार ने देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया, जिसका परिणाम ये हुआ है कि बीते तीन सालों में 19 हजार से ज्यादा युवाओं को निष्पक्षता के साथ सरकारी नौकरी मिली. इस दौरान कोई पेपर लीक का मामला सामने नहीं आया. कहीं पर कोई नकल नहीं हुई।

‘समान नागरिक संहिता कानून

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने लैंड जिहाज और थूक जिहाद के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है. लैंड जिहाज के नाम पर करीब पांच हजार हेक्टेयर जमीन पर कब्जा किया गया था, जिसे मुक्त कराया गया है। उत्तराखंड प्रदेश का पहला ऐसा राज्य बन गया है कि जहां सभी जाति और वर्ग के लोगों के लिए एक सामान कानून यानी समान नागरिक संहिता कानून बन गया है, जो जल्द ही प्रदेश में लागू किया जाएगा।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस अब अपनी बौखलाहट में मस्जिदों में जुमे के दिन कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में फतवा जारी कर रही है, इसलिए अब आपको तय करना है कि आगामी चुनाव में आपको समान नागरिक संहिता यानी देवभूमि में रहने वाले सभी लोगों के लिए एक जैसा कानून बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी या मस्जिदों से फतवा जारी करने वाली मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का शरिया कानून को मानने वाली कांग्रेस चाहिए।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना पर हाईकोर्ट के आदेश पर SC ने लगाई रोक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button