विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर गोलियों की बौछार, पूर्व विधायक ने की फायरिंग

Uttarakhand : विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर गोलियों की बौछार, पूर्व विधायक ने की फायरिंग
Uttarakhand : उत्तराखंड के रुड़की से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें खानपुर के विधायक उमेश शर्मा के दफ्तर पर फायरिंग और तोड़फोड़ की घटना हुई है। आरोप है कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ विधायक उमेश शर्मा के दफ्तर पहुंचे और कई राउंड फायरिंग की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों को दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि वर्तमान विधायक उमेश शर्मा और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बयानबाजी चल रही थी, और यह घटना उसी का परिणाम हो सकती है।
पूर्व विधायक कुंवर चैंपियन को हिरासत में लिया गया
खानपुर में विधायक उमेश कुमार के घर पर गोलिबारी करने वाले पूर्व विधायक कुंवर चैंपियन को देहरादून पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लेने के बाद उन्हें नेहरू कालोनी थाने में लाया गया है।
फायरिंग से दहशत का माहौल
फायरिंग की घटना के दौरान हमलावर तीन गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे थे और विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गोलियों के निशान उमेश शर्मा के घर पर भी बने हुए हैं, और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस और प्रशासन की सख्ती
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। विधायक उमेश कुमार के समर्थक भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें : भारत ने सेमीफाइनल में की एंट्री, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप