Uttar Pradesh: लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई दो बहनों की तालाब में डूबकर मौत, मचा कोहराम

Share

Uttar Pradesh: संभल जिले के असमोली (Asmoli) थाना इलाके के गांव में तालाब में डूब कर दो किशोरियों की दुखद मौत हो गई। दोनों किशोरियां तालाब के किनारे से मिट्टी निकालने गई थी। इसी बीच पैर फिसलने से दोनों किशोरियां तालाब में डूब गई और उनकी मौत हो गई। मरने वाली दोनों लड़कियां आपस में बहनें बताई जा रही है। दोनों किशोरियों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं एसडीएम (SDM) ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

Uttar Pradesh: यह है पूरा मामला

दो किशोरियों की तालाब में डूब कर मौत का पूरा मामला असमोली थाना इलाके के गांव गरवारा का है। बताते हैं कि गांव निवासी 13 वर्षीय आफिया और 11 वर्षीय रोशनी बुधवार यानी (11 अक्टूबर) को पड़ोस की महिलाओं के साथ तालाब किनारे मिट्टी लेने गईं थीं। दोनों ही किशोरियां आपस में रिश्ते की बहनें हैं। दोनों किशोरियां महिलाओं के साथ मिट्टी की खुदाई कर रही थीं। इसी बीच तालाब किनारे की चिकनी मिट्टी से दोनों का पैर फिसल गया और गहरे तालाब में डूब गई। दोनों किशोरियों के तालाब में डूबने पर आसपास की महिलाओं ने शोर मचा दिया। जिसके बाद गांव के लोग मौके पर दौड़ पड़े।

परिवार में मचा कोहराम

इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों किशोरियों को रेस्क्यू कर तालाब से बाहर निकाला और आनन-फानन में असमोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों किशोरियों की मौत की ख़बर से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं इस दुखद घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। इस घटना के बाद परिवार के लोग बदहवास हालत में हैं। एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी (Sunil Kumar Trivedi) ने बताया कि तालाब में डूब कर दो किशोरियों की मौत की जानकारी मिली है। दोनों मिट्टी लेने गईं थीं इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है बहरहाल दोनों किशोरियों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

(संभल से अरूम कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP News: प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत, जबरन बच्चा निकालने का आरोप