Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

Uttar Pradesh: सोनभद्र से एक दुखद घटना सामने आई है। दरअसल, आज सुबह कुंए से मोटर निकालने उतरे दो सगे भाइयों समेत तीन लोगो की मौत हो गईं। कुएं में जहरीली गैस निकलने के चलते यह हादसा हुआ है। मोनोब्लॉक निकालने के दौरान पहले एक व्यक्ति बेहोश होकर कुएं में गिर गया। जिसके बाद बारी-बारी से दो और युवक एक दूसरे को बचाने के चक्कर में कुंए में उतर गए, जिससे तीनों कुएं में रह गए। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के बिजवार गांव निवासी दीपक गुप्ता उम्र 35 वर्ष, गांव के घर के पास संकरा और गहरा कुआं है। इसी में मोनोब्लॉक मोटर लगा हुआ था। मंगलवार यानी (03 अक्टूबर) की सुबह दीपक का पड़ोसी बलवंत उम्र 40 वर्ष मोनोब्लॉक निकालने के लिए कुएं में उतरा था। वह करीब 20 फ़ीट अंदर गया था तभी उसका दम घुटने लगा। मदद की गुहार सुनकर दीपक का भाई सूर्य प्रकाश उम्र 31 वर्ष भी कुएं में उतर गया। अंदर जाने के बाद वह भी जहरीली गैस की ज़द में आकर बेहोश हो गया।

इसकी जानकारी मिलते ही दीपक भी कुंए में उतरा लेकिन वह भी अंदर फंस गया। तीनों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कटिया डालकर कुएं में तीनों की तलाश शुरू की गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में ग्रामीण उन्हें वैनी सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तत्काल एम्बुलेन्स उपलब्ध न होने पर पुलिस अपनी गाड़ी से तीनों युवकों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।

सूचना के बावजूद देर से पहुंची पुलिस

मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पटवध मोड़ के पास रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर जाम लगा दिया। उनका आरोप था कि सूचना देने के बाद पुलिस काफी देर से पहुंची। सीएचसी पर भी पर्याप्त संसाधन न होने से तीनों को प्राथमिक उपचार समय पर नहीं मिल सका।

वहीं एएसपी कालू सिंह ने बताया कि लोगों ने सीएचसी में समुचित व्यवस्था ना होने की वजह से नाराजगी जताते हुए जाम किया गया है। लोगों के समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। जिसके बाद जाम खुल जायेगा।

(सोनभद्र से प्रवीन पटेल की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: यूपी में बनेगी लीथियम बैटरी, 10 हजार करोड़ का होगा निवेश

Related Articles

Back to top button