Uttar Pradesh News : 690.91 लाख की लागत से हुआ रोडवेज वर्कशॉप का शिलान्यास,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दिखाई हरी झंडी

Uttar Pradesh News :
Uttar Pradesh News : यूपी के हमीरपुर जिले में आज रोडवेज वर्कशॉप का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया।690.91 लाख की लागत से निर्मित होने वाले इस रोडवेज वर्कशॉप में सरकारी बसों की कायाकल्प की जाएगी। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद,भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील पाठक,राजकुमार शुक्ला और रोडवेज विभाग के आला अधिकारी भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने,वर्चुअल माध्यम से वर्कशॉप के शिलान्यास को हरी झंडी दिखाई।
Uttar Pradesh News : जिला मुख्यालय की जाम से मिलेगी राहत
दरअसल अभी तक हमीरपुर जिले में बस स्टैंड और वर्कशॉप दोनों एक ही जगह पर थे।जिससे अक्सर जिला मुख्यालय बस स्टैंड में जाम की समस्या बनी रहती थी।जगह ना होने के कारण रोडवेजकर्मी अपनी-अपनी बसों को आड़ा-तिरछा खड़ा कर बस स्टैंड पर जाम की स्थिति को गंभीर बना देते थे।जिससे आम लोगो को जाम में फसाना पड़ता था। लेकिन अब जब वर्कशॉप रोडवेज बस स्टैंड से दूर स्थापित कर दिया जाएगा,तो आने वाले दिनों में जिला मुख्यालय को जाम से राहत मिल जाएगी।
Uttar Pradesh News : 6 महीने में पूरा होगा वर्कशॉप
रोडवेज वर्कशॉप के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज सभा सांसद बाबूराम निषाद की माने तो,पिछले कई सालों से रोडवेज बस स्टैंड से रोडवेज वर्कशॉप को अलग करने की मांग की जा रही थी।बस स्टैंड में लगने वाले जाम से लोगो को जूझना पड़ रहा था।क्योंकि रोडवेज बस स्टैंड और रोडवेज वर्कशाप एक ही जगह पर है।अंदर रोडवेज की रिपेरिंग वाली बसें खड़ी रहती थी।जिसके चलते अन्य बसों को सड़क पर खड़ा करना पड़ता था।ऐसे में वर्कशाप के अलग होने से बसों को खड़े करने की जगह बढ़ जाएगी और लोगो को जाम से राहत मिलेगी।
Uttar Pradesh News : बुनियादी जरूरतों पर सरकार का ध्यान
वहीं ! इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने कहा कि,“सरकार ने हमीरपुर जिला मुख्यालय के लोगो की पुरानी मांग पूरी कर दी है।रोजवेज वर्कशाप के लिए जो जगह पहले आवंटित की जा चुकी थी,अब उस पर निर्माण भी शुरू कर दिया गया है।ऐसे में अब जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।सूबे की बीजेपी सरकार आम लोगो की सुविधाओं को घ्यान में रखकर काम कर रही है और इसी तरह योजना बना रही है।”
हमीरपुर से आनन्द अवस्थी की रिपोर्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”