Uttar Pradeshक्राइम

Uttar Pradesh: मां बनी हैवान, अपने ही बच्चे को जिन्दा मिट्टी में दफनाया

Uttar Pradesh:  कानपुर देहात के मूसानगर से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, एक मां ने अपने नवजात बच्चे को मिट्टी में दबाकर जान से मारने की कोशिश की। यह घटना कल यानी (08 सितंबर) की है। बताया जा रहा की घटना से सात-आठ घंटे पहले ही बच्चे का जन्म हुआ था।

यह है पूरा मामला

पुलंदर गांव निवासी राजेश ने बताया कि वह शुक्रवार शाम को पत्नी नीलम के साथ खेत से घर लौट रहे थे। प्राथमिक विद्यालय के पास बगीचे से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, लेकिन कोई दिखा नहीं। 

आगे बढ़े तो एक जगह खोदी गई मिट्टी से आवाज आती सुनाई दी। बच्चे का हाथ भी नजर आया। इसके बाद बच्चे को बाहर निकाला। सीएचसी के डॉ. विकास कुमार ने बच्चे की जांच व इलाज के बाद उसे स्वस्थ बताया। कहा कि थोड़ा सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ऑक्सीजन दी गई है। जिसके बाद बच्चा अब स्वस्थ है।

बच्चे के मिलने से दंपती हुए खुश

उधर बच्चा मिलने से राजेश बहुत खुश हैं। कहा कि उनकी तीन बेटियां हैं, भगवान ने एक बेटा दे दिया। डॉ. विकास कुमार ने बताया कि कोतवाली भोगनीपुर और थाना मूसानगर को सूचना देने के साथ प्रोबेशन विभाग को सूचना दी गई है।

ये भी पढ़ें: नोएडा-साहिबाबाद के लिए खुशखबरी, रेड लाइन से जुड़ेगी ब्लू लाइन, होगा सर्वे

Related Articles

Back to top button