Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश: भीषण सड़क हादसे ने ले ली तीन कांवड़ियों की जान, 10 घायल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे तीन लोगों की मौत हो गई वहीं तकरीबन 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए। दरअसल, यह हादसा दिल्ली देहरादून हाईवे पर ट्रक के ट्रैक्टर ट्रॉली से जोरदार टक्कर के कारण हुई।

 यह घटना सोमवार की सुबह 4:30 मिनट पर घटित हुई। मंसूरपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर देवराना होटल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ट्रॉले ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर-ट्रॉली में दो डीजे व उसका सामान रखा हुआ था। एक डीजे मेरठ के तोपखाना लालकुर्ती निवासी अनमोल एवं दूसरा डीजे मोदीनगर के निवाड़ी निवासी रोहित का बताया गया है। दोनों डीजे व सामान को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लेकर खतौली के गांव पमनावली निवासी अजय व लगभग एक दर्जन मजदूर रुड़की जा रहे थे। देवराना होटल के पास ट्रक ने ट्रॉले को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अजय और अनमोल की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य सभी लोगों को बेगराजपुर मेडिकल ले जाया गया। जहां रोहित की भी मौत हो गई। अन्य सभी लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है। उन्हें उपचार दिलाया गया है। मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। 

तीनों मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग मजदूर थे। मेरठ से रुड़की जा रहे थे। सीओ रविशंकर ने घायल एवं मृतकों का कांवड़िया होना इनकार कर दिया है। दुर्घटना में ट्रॉले का चालक भी घायल हुआ है। उसे भी उपचार दिलाया जा रहा है।

ये भी पढ़े: UP: बाप ने 3 साल के मासूम का गला रेतकर खुद भी लगाई फांसी, जाने क्या है वजह

Related Articles

Back to top button