उत्तर प्रदेश सरकार ने अलीगढ़ वासियों को दिया दो बसों का तोहफा, जानें क्या होगा रूट

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को 115 नई बसों का तोहफा दिया है। वह बसें अन्य बसों की अपेक्षा अत्याधुनिक हैं। जो कि लंबे रूट पर चलाई जाएंगी। अन्य बसों की अपेक्षा यह बस हर स्टॉप पर नहीं रुकेंगी, जिससे लंबी यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी, इसी क्रम में अलीगढ़ वासियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 2 बसों का तोहफा मिला है, जो कि अलीगढ़ से लखनऊ के रूट पर चलेंगे।
दरअसल अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अलीगढ़ परिवहन को दो बसों का तोहफा मिला है। जोकि अलीगढ़ से लखनऊ के रूट पर चलेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार से मिली दो बसों का उद्घाटन अलीगढ़ कोल विधायक अनिल पाराशर, परिवहन क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रक्षपाल सिंह ने फीता काटकर किया, बसों का फीता काटने के बाद बसों को अलीगढ़ से लखनऊ के लिए रवाना किया गया।
रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार से मिली दोनों बस अलीगढ़ से लखनऊ के लिए लंबे रूट पर चलेंगे, जोकि चुनिंदा स्टॉप पर रुकती हुई यह बस अलीगढ़ से लखनऊ के लिए जाएंगे। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 115 अत्याधुनिक बसों का संचालन किया है। उसी क्रम में अलीगढ़ परिवहन को दो बसों का तोहफा दिया है। कोल विधायक अनिल पाराशर ने बताया कि हर जिले को राजधानी से जोड़ने की महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने के उद्देश्य से अलीगढ़ परिवहन को दो बसों का तोहफा मिला है। जिससे पूरे प्रदेश के जिलों को राजधानी से जोड़ने की योजना सफल हो सके।
ये भी पढ़ें: शातिर पति ने रचा खूनी खेल, पत्नी के किए 5 टुकड़े