Uttar pradesh: 77 आईपीएस अफसरों की होगी प्रोन्नति, इनका लिफाफा बन्द

Uttar pradesh

Uttar pradesh

Share

Uttar pradesh: उत्तर प्रदेश में तैनात कई आईपीएस अफसरों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार (23 दिसंबर) को हुई डीपीसी में समिती ने 80 अफसरों के नामों पर विचार किया है। जिनमें से 3 को छोड़कर 77 की प्रोन्नत की सिफारिश की गई है। तीन के लिफाफे अब भी बंद हैं।

समिती द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार छह अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक (डीजी) और 1999 बैच के दो अधिकारियों अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर प्रोन्नति दी जाएगी। वहीं 2006 बैच के पांच अधिकारियों को डीआईजी से आईजी बनाया जाएगा। जिसके साथ ही 2010 बैच के अधिकारियों को एसपी से डीआईजी और 2011 बैच के अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है।

1990 में ही पार्टी पदाधिकारी प्रशांत कुमार को महानिदेशक का दर्जा दिया जा चुका था। पद रिक्त होने पर उन्हें डीजी का पद दिया गया। हाल ही में केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल से लौटीं तिलोत्मा वर्मा, 1991 बैच से राजीव कृष्ण, अभय कुमार प्रसाद और प्रेमचंद मीना और 1992 बैच से दीपेश जुनेजा को भी डीजी नियुक्त किया गया है। इसी तरह 1999 बैच के रमित शर्मा और सजीव गुप्ता को एडीजी पद दिया जाएगा । रमित प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर और डॉ. संजीव सचिव गृह के पर तैनात हैं। 2006 बैच के आईजी पद प्रोन्नत होने वालों में अब्दुल हमीद, शलभ माथुर, धर्मेन्द्र सिंह, एलआर कुमार और आकाश कुलहरि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: अखिलेश यादव अब कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते- केशव प्रसाद मौर्य

2010 बैच के डाईआजी के पद पर प्रोन्नत होने वाले अफसरों के नाम-

वैभव कृष्ण, कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरीशचंद्र, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, राठौर किरीट एच भाई, शिव हरि मीना, शैलेश कुमार यादव, राहुल राज, शफीक अहमद, राधेश्याम, कल्पना सक्सेना, सुरेश्वर, रामजी सिंह यादव, संजीव सिंह, राम किशुन, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नारायण, मनीराम सिंह, किरण यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, शहाब रसीद खान, एस आनंद व राजीव नारायण मिश्रा हैं। डॉ. धर्मवीर सिंह, अशोक कुमार (चतुर्थ), प्रदीप गुप्ता और डॉ. ओम प्रकाश सिंह को भी डीआईजी बनाने की संस्तुति की गई है।

इनको नहीं मिल पाई प्रोन्नति

सुनील कुमार सिंह, शगुन गौतम और हिमांशु कुमार को प्रोन्नति नहीं मिल पाई है। इनका लिफाफा बंद होने से इनके नामों पर विचार नहीं किया गया। 31 अन्य अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK